कौशाम्बी
प्रयागराज के नौढ़िया घाट से मशीन द्वारा बालू निकालकर लाया जाता है ब्यूर घाट
रसूलपुर ब्यूर घाट से नौढ़िया खदान की दूरी है मात्र 2 किमी
प्रतिदिन सैकड़ो डम्परों से होता है बालू का परिवहन
पुलिस और बालू माफिया हो रहे हैं मालामाल
प्रशासन को लग रहा है प्रतिदिन लाखों का चूना
पिपरी थानाक्षेत्र के रसूलपुर ब्यूर गांव स्थित यमुना घाट से बालू के खनन के लिए पट्टा दिया गया है।इसके बावजूद पट्टाधारक यहां से बालू का खनन न करके दो किमी. दूर प्रयागराज के नौढ़िया घाट से मशीन द्वारा बालू का अवैध खनन कर रहे हैं। प्रयागराज क्षेत्र के नौढ़िया खदान तक रास्ता बनाकर प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों द्वारा बालू लाकर यहां डंप किया जाता है।आपको क्षेत्र में डंप किये गये कई बालू के पहाड़ नजर आ सकते हैं।इस अवैध खनन से बालू माफिया और पुलिस दिनोंदिन मालामाल हो रहे हैं।लोगों के शिकायत करने के बावजूद प्रशासन और खनन विभाग अपनी आंखें बंद किए हुए हैं।बालू के इस अवैध खनन से प्रशासन को प्रतिदिन लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है।