ऊंचाई में बनी नाली का नहीं हो पा रहा कोई उपयोग

ऊंचाई में बनी नाली तो भरने लगा रोड पर पानी

फतेहपुर
फतेहपुर जनपद के मलवा विकासखंड के ग्राम सभा अभयपुर के रानीपुर गांव में राजकुमार पांडे के दरवाजे से बबलू परिहार के दरवाजे तक बनी नाली मैं ग्राम प्रधान ने बड़ा खेल कर दिया
दरअसल आपको बता दें की ग्राम प्रधान ने पूर्व में बनी नाली को पूर कर उसके ऊपर से पुनः नाली का निर्माण कार्य करवा डाला है जिसका कोई भी उपयोग नहीं हो पा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने नाली इतनी ऊंचाई से बना बनवा दी है की घरों का पानी नाली से बह कर रास्ते पर भर रहा है जिसकी वजह से आने जाने वाले राहगीरों व ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है गांव में तरह-तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं लोगों के घरों में आए दिन लोग बीमार पड़ रहे हैं

प्रभात द्विवेदी
क्राइम ब्यूरो फतेहपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here