फतेहपुर जिले के विकास भवन सभागार में इफको द्वारा आयोजित नैनो यूरिया एवम नैनो डीएपी तरल आधारित जनपद स्तरीय सहकारी कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रभु दत्त दीक्षित द्वारा किया गया है । एस के वर्मा उप महाप्रबंधक ( विपणन ) इफको लखनऊ , मोहम्मद जमील सहायक आयुक्त एवम सहायक निबंधक सहकारिता फतेहपुर , श्री बृजेश सिंह जिला कृषि अधिकारी फतेहपुर, शुआट्स नैनी से वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मदन सेन सिंह एवम डॉक्टर मुकेश मौर्या, बृजेश कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक पी सी एफ प्रयागराज, इफको क्षेत्राधिकारी फतेहपुर, समस्त अपरजिला सहकारी अधिकारी , सहायक विकास अधिकारी , एसएफए श्री अरविंद कुमार , समिति सचिव एवम प्रगतिशील किसानों सहित करीब 140 गणमान्य कार्यक्रम में उपस्तिथि रहे,
कार्यक्रम का संचालन अतर सिंह इफको क्षेत्राधिकारी द्वारा किया गया। इफको राज्य कार्यालय से पधारे श्री एस के वर्मा सर द्वारा नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, अन्य उत्पाद के प्रयोग लाभ,नैनो उर्वरकों की तकनीकी जानकारी इत्यादि , रासायनिक उर्वरक की उपलब्धता , खपत, सब्सिडी,रसायनिक उर्वरकों से होने वाली हानि, पर्यावरण संरक्षण, मृदा प्रबंधन आदि के बारे में विशेष जानकारी दी गई। कृषि वैज्ञानिक डा मदन सेन सिंह द्वारा इफको द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याण कार्य, संतुलित उर्वरक प्रयोग, इफको नवीन उत्पाद नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, सागरिका, जल विलेय उर्वरक , अन्य उत्पाद पर विशेष जानकारी दी गई। सहायक आयुक्त एवम सहायक निबंधक सहकारिता द्वारा इफको नैनो उर्वरक प्रयोग लाभ, उर्वरक की पोस मशीन से ससमय बिक्री इत्यादि पर चर्चा जानकारी दिया गया।सहकारिता को और मजबूत एवम विकसित करने के गुर बताए गए । जिला कृषि अधिकारी महोदय द्वारा नैनो उर्वरकों के प्रयोग, लाभ सावधानियां, संतुलित उर्वरक प्रयोग, मृदा परीक्षण, उर्वरक सब्सिडी इत्यादि पर चर्चा की , इफको क्षेत्राधिकारी द्वारा नैनो उर्वरकों के प्रयोग, तकनीकी जानकारी, लाभ, सावधानियां, इफको अन्य उत्पादों, इफको द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में आए हुए समस्त समिति सचिवों को इफको के जल विलेय उर्वरक , इफको नैनो यूरिया, नैनो डीएपी प्रयोग विधि , लाभ , महत्व इफको के विशिष्ट उत्पाद के
,इत्यादि विषयों पर चर्चा का कार्यशाला का आयोजन किया गया , किसानों द्वारा नैनो उर्वरक प्रयोग किए गए परिणामों को बताया गया ।