खागा (फतेहपुर) कोतवाली परिसर में सेवा निवृत्त हुए क्षेत्राधिकारी गया दत्त मिश्रा को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश शाही के नेतृत्व में बड़े धूमधाम के साथ विदाई के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कोतवाली पुलिस स्टाप,ब्यापारी व गणमान्य नागरिक ने अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह व फूलमालाओं के साथ स्वागत किया।तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया किया गया।
खागा कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश शाही कोतवाली परिसर में रिटायर्ड क्षेत्राधिकारी गया दत्त मिश्रा को विदाई समारोह धूमधाम से मनाते हुए कहा कि उत्तराधिकारी का 71 सत्ता ही रहा हिंदुओं में कोई कमी नहीं महसूस हुई। हमें गार्जियन के रूप में दिशा निर्देश देते रहे। और मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं की सदा सुखी रहे यही मेरी ऊपर वाले से दुआ है।वही सेवानिवृत्त क्षेत्राधिकारी गया दत्त मिश्रा ने कहा कि मैंने अपने 40 साल के शरीर में कभी भी विभाग में झूठ नहीं बोला है जब भी कोई फरियादी सही कार्य के लिए मेरे पास आया है तो मैंने उसकी मदद करने का काम किया है और लगभग 13 माह तक खागा में सर्विस के बिताए हैं। इस दौरान मुझे परिवार जैसा जनता का प्यार मिला है।वही व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव चन्द्र शुक्ला व समाजसेवी अजय त्रिपाठी प्रतीक चिन्ह व फूलमालाओं से स्वागत करते हुए कहा है कि पुलिस क्षेत्राधिकारी ने अपने कार्य काल में ब्यापारियो का कभी नुक़सान होने नहीं दिया है। बड़ी सरलता से ब्यापारियो व जनता के बीच रहकर जन जन की समस्यायों को सुनकर निस्तारण करने का काम किया है।जिनकी ईश्वर से प्रार्थना कर उसके जीवन में खुशियां लाये ऐसी ईश्वर से कामना करते हैं।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश शाही, कस्बा इंचार्ज राजीव कुमार सिंह,मझिलगो चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार सिंह,एस आई बृजेश कुमार यादव,एस आई अखलेश यादव,एस आई सैतान सिंह,एस आई अरविंद कुमार मौर्य, पुलिस हेड मुहर्रर प्रकाश परिहार,अजय त्रिपाठी, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष शिव चन्द्र शुक्ला, अनिल साहू, विमलेश पांडेय, मनोज कुमार शुक्ला,भोले शुक्ला,डा 0 समीम, कलीम उल्ला, चौधरी राजेश यादव, धीरेंद्र कुमार (जर्नलिस्ट) , विष्णु सिंह रशीद अहमद विनोद गुप्ता कांस्टेबल ऋषि रंजन मिश्रा कांस्टेबल राम आसरे कांस्टेबल अरविंद सिंह चुन्ना सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here