बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र के देईसांड़ बानपुर मार्ग के एक डिग्री कॉलेज के पास स्थित गड्ढे में अपने ननिहाल आये 7 वर्षीय मासूम भोला अचेतावस्था में मिला, स्वजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया । संतकबीरनगर जिले के भोगीपुर निवासी त्रिलोकी की बेटी पूजा की शादी गोरखपुर जिले के सहजनवां में हुई है । करीब एक माह पूर्व पूजा अपने तीन बेटों सुशांत (12वर्ष) व भोला(7वर्ष) तथा डुग्गू (3वर्ष) को साथ लेकर भोगीपुर स्थित अपने मायके चली आई तथा गांव के पश्चिम स्थित एक डिग्री कॉलेज के निकट लालगंज थानाक्षेत्र के कटया गाँव की सीमा पर बने मकान में रहने लगी । परिजनों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर बाद करीब 3 बजे भोला खेलने निकल गया और काफी देर तक वापस नहीं लौटा , परिजनों को चिंता होने लगी । स्वजन उसे खेत,गड्ढे व तालाब में ढूढने लगे, काफी खोजबीन के बाद जब उसका कहीं पता नहीं चला तो लालगंज पुलिस को सूचना दी गई । हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड की पुलिस टीम ने परिजनों के साथ देईसांड़ समेत आसपास के इलाके में काफी तलाश करने के बाद उसके मकान से करीब तीन सौ मीटर दूरी पर एक गड्ढे में भोला अचेतावस्था में मिला । बालक की मौत से ननिहाल में मातम से छा गया, मृतक की माँ पूजा समेत दो भाईयों व ननिहाल वालों का रो रोकर बुरा हाल है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here