✍खागा तहसील क्षेत्र की हरदों ग्राम पंचायत मे P W D, विभाग द्वारा ग्राम पंचायत हरदो की मुख्य मार्ग पर प्रिंटिंग लेयर का कार्य ठेकेदार के द्वारा नन्हे मासूमो से अनियमित तरीके से कराया कार्य वही मानक की उड़ाई धज्जियां ग्रामीणों ने किया विरोध सूचना के बाद भी अधिकारी वा कर्मचारी बने धृतराष्ट्र जोकि भ्रष्टाचार को कर रहा उजागर , नहीं है इनको किसी अधिकारी व विभागीय कर्मचारी का खौफ, ।

हमारी लचर कानून व्यवस्था की ही देन है कि आज भी कही न कही नाबालिक बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही है,चाहे वह चाय मिठाई की दुकान हो,या सड़क पर नास्ते के ठेले हो कही न कही नाबालिग बच्चे काम करते नजर आ ही जाते है,और जिम्मेदार कुर्सी पर बैठने वाले अधिकारी भी इन बातों को बखूबी जानते है,लेकिन कोई सख्त कदम नही उठाते है, क्योंकि इनकी ऊपर की कमाई बंद हो जाएगी।
ऐसा ही एक मामला फतेहपुर जनपद के तहसील क्षेत्र खागा के ग्राम हरदों में देखने को मिला जहा पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से एक सड़क का मरम्मती करण का काम चल रहा है जहाँ पर नाबालिग मासूम बच्चे काम करते नजर आए।ये बच्चे सड़क पर काम करते हुए दिखे।
अब सवाल यह उठता है कि जब ठेकेदार द्वारा इन बच्चों को काम पर रखा गया तो इनको काम पर क्या देख कर रखा गया क्या इन बच्चों के योगी सरकार की दी हुई ड्रेस नहीं दिखी?

और इन नाबालिग बच्चों से झाड़ू से सड़क साफ करवाना,फावड़े से मिट्टी हटवाना,गिट्टी, व तारकोल ढोना आदि काम बिना मानक मनमाने तौर से धूल मिट्टी कूडे के ढेर पर किसकी शय से करवाया जा रहा है यह एक सोचने का विषय है,?.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here