रामनगर बाराबंकी
सड़क सुरक्षा पखवारे के अन्तर्गत रामनगर स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर बाराबंकी में रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा जागरूकता के क्रम में सड़क-सुरक्षा-शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कौशलेंद्र विक्रम मिश्र जी ने शपथ सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और शपथ दिलाते हुए कहा कि – हम प्रतिज्ञा करते हैं कि सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे। आज हम प्रतिज्ञा करते हैं कि -दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेगें। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएंगे। कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनेगें।वाहन चलाते समय कभी भी फोन पर टेक्स्ट या बात नहीं करेंगे। हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे। एक अच्छे सेमेरिटन रूप में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करेंगे।
सड़क सुरक्षा अपनाना है, अपने साथ औरों की जान भी बचाना है।इस अवसर पर महाविद्यालय के चीफ प्राक्टर. सुनीत कुमार सिंह, मास्टर ट्रेनर सड़क सुरक्षा प्रो. हृषिकेश मिश्र और डॉ. के पी सिंह, ओम कुमार वर्मा, कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉ. संजय कुमार तिवारी, अमरजीत सिंह, डॉ. सरोज कुमारी गुप्ता, राजेश यादव एवं अनेक छात्र-छात्राएंओं/ परीक्षार्थियों ने उपस्थित होकर शपथ ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here