—
खागा नगर में आज सुबह से विद्युत आपूर्ति में आ रही समस्या को लेकर खागा पावर हाउस में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला की अगुवाई में व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों से मिला वा नगर में आ रही समस्या को अतिशीघ्र निदान करते हुए बेहतर विद्युत आपूर्ति की मांग की,जिस पर अवर अभियंता मुरारीलाल द्विवेदी ने कहा कि पावर हाउस में कुछ तकनीकी खराबी आ जाने के कारण कुछ समस्या आ रही है,पर जल्द ही समस्या का निजात दिलाते हुए बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर प्रमुख रूप जिला उपाध्यक्ष अरुण केसरवानी,संरक्षक अब्दुल हफीज हाफिज जी,मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल,आदि लोग उपस्थिति रहें।