हुसैनगंज, फतेहपुर ।स्वीकृत हो जाने के बाद सड़क का निर्माण न शुरू होने से राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है।
क्षेत्र के मकनपुर से पिलखिनी का कच्चा रास्ता इन दिनों राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है।मार्ग में कीचड़ भर जाने से बाइक व साइकिल सवारों का निकलना मुश्किल है।सदर विधायक विक्रम सिंह के प्रयास से विगत अगस्त माह में शासन से कच्चे मार्ग को पक्का कराने की स्वीकृति मिल चुकी है।एक किमी 650 मीटर सड़क निर्माण के लिए राज्य सड़क निधि द्वारा करीब एक करोड़ सोलह लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है।पाँच महीने का समय गुजर जाने के बावजूद सड़क निर्माण का काम अभी तक शुरू नहीं हो सका है।दो दिन पूर्व हुई बारिश से ये कच्चा रास्ता कीचड़ से भर गया है।कीचड़ भर जाने से राहगीरों का पैदल भी निकलना दुश्वार हो गया है।मार्ग से मकनपुर,महोई,बम्हरौली सहित दर्जनों गांवों के लोगों का हुसैनगंज कस्बा आवागमन का मुख्य मार्ग है।चंद्रप्रकाश यादव,महेन्द्र लोधी,सन्त प्रकाश मौर्य तथा रामसजीवन तिवारी ने रोड निर्माण का काम शुरू करवाने की माँग जिला प्रशासन से की है।

रिपोर्ट – धीरेंद्र कुमार (जर्नलिस्ट)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here