संकल्प यात्रा की गोष्ठी में इटरौरा सातो सुल्तानपुर की गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई,

फतेहपुर .हमारा संकल्प विकसित भारत यात्रा के दौरान हसवा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अकबरपुर इटरौरा एवं सातो सुल्तानपुर ग्राम पंचायत में बैठक का आयोजन किया गया। बुद्धवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा की गोष्ठी आयोजित हुई । जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ बैठक में मैहजूद हुई

।हसवा बीडीओ एवं ग्राम प्रधान अकबरपुर इटरौरा और सातो सुल्तानपुर ग्राम प्रधानों ने मां सरस्वती के चित्र में फूलों की माला डाल कर दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया। अकबरपुर इटरौरा और सातो सुल्तानपुर गाँव में बच्चों ने स्वागत गीत और संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा की बैठक के दौरान हसवा खंड विकास अधिकारी सतीश चन्द्र पाड़ेय ने सभी को संकल्प दिलाया कि 2047 संपूर्ण भारत को विकसित देश बनाने के सरकारी प्रयासरत है। सरकार की सारी योजनाओं को घर घर पहूँचा कर ही लक्ष्य पुरा करेंगे। 2024 तक सभी को आवास देने का संकल्प लिया गया। भारत के प्रत्येक शहर से लेकर गाँव – गाँव में विकसित गाँव बनाने का लक्ष्य चल रहा है। सरकार ने पांच लाख रुपये इलाज किसी भी अस्पताल मे निशुल्क किया जा रहा है। यही ही नहीं सासद और विधायक निधि से गंभीर रूप पीड़ित व्यक्ति का निशुल्क सरकार द्वारा कराया जा रहा है। गाँव गाँव के हर घर में जल पहूँचा कर ही सरकार लोगों का सपना साकार कर रहीं हैं।स्वास्थ्य विभाग डा. विजय यादव ने कहा कि सभी रोगो होने वाली परेशानी से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। लिप्रोसी रोग , फाइलेरिया, टाइफाइड, निमोनिया, सर्दी जुकाम से होने बीमारियों की लोगों जानकारी दिया। और आयुष मान कोल्डन कार्ड निशुल्क बनाया जा रहा है।

हसवा बीडीओ सतीश चन्द्र पाड़ेय एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अरविंद कुमार अकबरपुर इटरौरा ग्राम प्रधान सुखराम , मनावा सचिव रजत सिंह एवं सातो सुल्तानपुर ग्राम प्रधान शोमा सिंह यादव एवं सातो सुल्तानपुर सचिव विवेक सोनकर अकबरपुर इटरौरा ग्राम पंचायत गाँव की गर्भवती महिलाओं में गुड़िया देवी और अन्नप्राशन के बच्चों में दिव्याशी, पूनम,सातो सुल्तानपुर ग्राम पंचायत की गर्भवती महिलाओं में शिया रानी, सुमन, एवं अन्नप्राशन नरेंद्र, आर्दश , अकबरपुर इटरौरा आंगनबाड़ी कार्यकत्री, प्रमन देवी सातो सुल्तानपुर आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता देवी एवं एएनएम रेनू द्वारा, बच्चों को खीर खिलाकर मासूम बच्चों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर सातों सुल्तानपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजीत सिंह, एवं अन्य जनप्रतिनिधियों में दिनेश यादव,अजीत सिंह, रंजीत यादव,धीरेंद्र सिंह यादव, अजय मौर्य, जवाहर लाल,जितेन्द्रनाथ विश्वकर्मा, रामबाबू कुशवाहा, राकेश कुमार सातो सुल्तानपुर रोजगार सेवक रामबाबू, एवं अकबरपुर इटरौरा रोजगार सेवक राघवेंद्र सिंह जयकरन , मोहम्मद इमरान, अनवर, स्वास्थ्य विभाग डा. अजय यादव, एवं फिजियो थेरेपी मोहम्मद रिजवान,सत्येन्द्र दिवेदी , राहुल कुमार, लेखपाल अजीजउदीन, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मैहजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here