असोथर थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है युवक घर से मोरंग खदान के लिए निकला था उसकी लाश यमुना नदी के तट पर पाई गई है सीने में गोली मारकर हत्या की गई है और रास्ते में चाभी लगी मोटर साइकिल बरामद हुई है पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक टैक्टर चालक था ।
असोथर थाना क्षेत्र के गांव रामनगर कौहन निवासी आसू सिंह उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र भुन्नू सिंह 11 बजे घर से मरका जिला बांदा मोरंग खदान जाने के लिए कह कर निकला था जब तीन बजे तक आसू घर नहीं लौटा और फोनस्विच ऑफ बता रहा था तो परिजनों को चिंता हुई और खोज वीन सुरु कर दिये
इसके बाद जानकारी हुई कि आशू सिंह की मोटरसाइकिल गांव के किनारे फूलमती मांता मंदिर के पास चाभी लगी खड़ी है और उसकी लाश यमुना नदी के बड़े घाट तट पर पड़ी है घटना कि सूचना पाकर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मौर्य अपर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर मिश्र क्षेत्राधिकारी पीके तिवारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल सुरु कर दिये है मृतक कि माता कमलेश सिंह भाई छोटू सिंह पिता भुन्नू सिंह व तीन बहनों का हाल बेहाल है थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है जांच पड़ताल जारी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here