संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर

असोथर फतेहपुर/विद्युत समस्याओं को लेकर किसानो ने उपकेंद्र में धरना प्रदर्शन किया। सात सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार लक्ष्मी बाजपेई को सौपकर निराकरण की मांग उठाई और चेतावनी दिए कि समय से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था ठीक नहीं की गई तो एक सप्ताह बाद फिर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाकियू अराजनैतिक के बैनर तले असोथर विकास खंड क्षेत्र के किसानों ने संगठित होकर विद्युत उपकेंद्र असोथर में धरना प्रदर्शन किया। सुबह 10 बजे से पंचायत स्थल पर किसान पहुंचने लगे और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिये। बड़ी संख्या में एकत्र किसानों ने विद्युत विभाग और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए विद्युत समस्या को लेकर परेशान दिखे। धान कि सिंचाई, रोपाई का काम प्रभावित हैं। दो महीने से विद्युत समस्या को लेकर क्षेत्र के किसान उपभोक्ता जूझ रहे हैं। विद्युत उपकेंद्र में रखा 10 एमवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया था, जिसे बदलकर 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर रखा गया है। जिससे क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है।

भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सिंह गौतम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि खेती किसानी के समय में विद्युत कटौती बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सुजानपुर रजबहा की क्षतिग्रस्त पटरी का मुद्दा उठाया और विद्यालयों के आसपास शरारती तत्वों को आपत्ति जनक टिप्पणी कर तंज कसते हैं। छात्राओं को आने जाने में दिक्कत होती है। शाम ढलते कस्बे में शराबी घूमते हैं, इन पर अंकुश लगाया जाय।

सात सूत्रीय ज्ञापन में किसानों ने मांग किया कि विद्युत ट्रांसफार्मर शीघ्र बदला जाए। विद्युत उपकेद्र के सभी फीडरो में विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए। नरैनी फीडर के जर्जर तारों को बदलकर नए तार लगाये जाय। जरौली फीडर में दो लाईनमैनों की रात दिन ड्यूटी लगाकर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जरौली फीडर की विद्युत लाइन में जीआई तार लगें हैं जो आए दिन टूटते हैं। असोथर उपकेंद्र के विद्युत लाइन चुरियानी उपकेंद्र से अलग की जाए। बिना किसी अधिकारी को सूचना दिए डबल फेस विद्युत आपूर्ति बाधित न की जाए। गाजीपुर फीडर विद्युत लाइन की तार की भी मरम्मत कराई जाए।

ज्ञापन लेने के बाद किसानों को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार लक्ष्मी बाजपेई ने कहा कि मांग पत्र जिला अधिकारी के माध्यम से संबंधित विभाग को सौंप दिया जाएगा। समस्या के शीघ्र समाधान का प्रयास किया जाएगा। विद्युत विभाग हथगाम उपखंड अधिकारी वीर बहादुर सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया कि 5 दिन के अंदर 10 एमवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर बदल कर रखवा दिया जाएगा। लाइनमैन और असोथर के विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार नशे की हालत में देखे गए, जिन्हें फटकार लगाते हुए धरना प्रदर्शन से बाहर रहने को कहा गया।

इस मौके पर रविदेव सिंह, विमल सिंह, प्रमोद सिंह, विमल गुप्ता, अजय सिंह, विनोद कुमार, जसवंत सिंह, रमेश निषाद, केदार निषाद, चंद्रभान सिंह, संजय सिंह बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here