फतेहपुर भारतीय किसान यूनियन अ राजनैतिक संगठन के जिला अध्यक्ष राजकुमार गौतम के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग डाक बंगले पर मुख्य अभियंता प्रयागराज को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हैं लोगों का चलना मुश्किल है आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है बीमार मरीजों को अस्पताल ले जाने में बहुत समय लगता है ग्रामीण व किसान को अपनी फसल बाजारों में ले जाने में बहुत परेशानी होती है जिसे जनहित मैं सभी सड़कों का नवीनीकरण व गड्ढा मुक्त कराने का निवारण किया जाए जिसमें हदगांव से सिहोरा मार्ग रावतपुर से हदगांव मार्ग खागा से धामपुर मार्ग धर्मदासपुर से सिमरिया मार्ग आया सा रोड से मोहनपुर मार्ग आंबापुर से मंडा सराय जिला मार्ग हरियाणा से चकिया चौराहा गाजीपुर से विजयपुर रोड असोत्र से जरौली मोहन मार्ग किशनपुर रारी मोड़ से गड़ा मार्ग बिंदकी से ललौली रोड गाजीपुर भभुआ रोड से महोली रोड गाजीपुर रोड से फतेहपुर बांदा रोड से लदिगवा तक वह ललौली रोड से खुरमा नगर तक बाबा बांदा रोड से बड़ा गांव तक सामियाना गांव से कंचनपुर तक महमदपुर से कानपुर होते हुए मोहनपुर तक दसवां मेल से गाजीपुर तक निर्माण दसवां मिल से हरीरामपुर तक सा गाजीपुर मार्ग से टकराया होते हुए मोहनपुर तक आया से भगवानपुर तक हरियापुर से बनारसी मार्ग बगहा से धनीपुर मार्ग वाहिदपुर चौराहा से पर एक ही मार्ग वाहिदपुर चौराहा से कोरारी होते हुए खटोली मार्ग कुसुंबी मार्ग सेवर मोड पर वार्तालाप से गंगा तक निर्माण सामग्री थोक से कंचनपुर मजरे गुड़गांव से सुखी सेमरा रोड मंडा सराय से लक्ष्मीनारायणपुर तक और से कुर्ला कनक होते हुए ललौली मार्गो से होते हुए गम्हरिया मार्ग गवरी से हमारे कठवारा मार्ग डूड्रा से पहाड़पुर होते हुए भगवानपुर मार्ग को किसानों के हित में उपयुक्त सड़कों का नवीनीकरण व गड्ढा मुक्त कराने का निस्तारण कर किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here