फतेहपुर जनपद के अमौली ब्लॉक क्षेत्र गांव देवरी बुजुर्ग में अमूल दूध डेरी में किसानों को उपहार बाल्टी व टिफिन प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया! जिसमे सचिव शिवकुमार मिश्रा ने किसानों को दुग्ध उत्पादक से संबधित उपयोगी जानकारी दी। इस मौके पर उपहार व प्रोत्साहन पाकर किसानो के चेहरे खिल उठे! कार्यकम में अध्यक्ष शैलेश कुमार शुक्ला रमाकांत त्रिवेदी, ओम बाबू मिश्रा, विजय पाल, जयपाल यादव, विनोद सविता, राज सिंह, शिवम् मिश्रा राम शंकर शुक्ला बलवीर यादव बालगोबिंद खन्ना मिश्रा दिलीप सोनी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे!