फतेहपुर…विकास खंड क्षेत्र के हसवा कस्बे के स्वामी चंद दास इंटर कॉलेज में श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट की ओर से नेत्र परीक्षण का आयोजन किया गया! जहां कस्बे समेत आसपास के गांव के लोगों ने बारी बारी से अपनी आंखों का चेकअप कराया गया है!
श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के डॉक्टर विपिन द्विवेदी ने बतायाकि आज कुल 93 लोगों के आंखों का परीक्षण किया गया! करीब दो से अधिक दर्जन लोगों की आंखों में हल्की परेशानी थी! जिन्हें चश्मा दिया गया !करीब 35 लोगों को आंखों में आंसू बहने और हल्की परेशानी थी! जिन्हें दवा और आई ड्रॉप दिया गया! इसके साथ ही अन्य लोगों की आंखों का भी ठीक प्रकार से परीक्षण किया गया !जिन्हें अभी दिक्कत नहीं थी! जिन लोगों की आंखों का परीक्षण किया गया है! उनमें से 14 लोग चिन्हित किए गए !जिन्हें निशुल्क ऑपरेशन के लिए जानकीकुंड चित्रकूट अस्पताल जाना था! जिसमें चार रोगियों ने जाने से अभी मना कर दिया !वही दस रोगियों को ऑपरेशन के लिए तैयार हुए! जिन्हें अस्पताल की गाड़ी द्वारा चित्रकूट अस्पताल आज ही भेज दिया गया है! वह सभी अस्पताल में रुकेंगे मुफ्त ऑपरेशन होगा! साथ में वहां रहना खाना भी सभी निशुल्क रहेगा !ऑपरेशन के बाद अस्पताल के साधन से उन्हें वापस घर तक भेजा जाएगा!
इस मौके पर संयोजक मनोज कुमार सेन केसरवानी कछु सिंह समाजसेवी विद्यालय के प्रधानाचार्य भोलाराम डॉ विपिन द्विवेदी डॉ राहुल यादव धीरेंद्र कुमार और ग्रामीण मौजूद थे