लोक निर्माण विभाग की सड़क तोड़ती जेसीबी।
धाता/फतेहपुर। कस्बे के दीपनारायण तिराहे से अंदर की रोड करीब एक हफ्ते से खुदी पड़ी है। शासन प्रशासन को कोई फिक्र नहीं है। विधानसभा चुनाव से पहले विकास कार्य कराने की जो आपाधापी मची हुई है। उसका नुकसान कस्बे में देखने को मिला। यहां जिला पंचायत को अपने अधीन सड़क निर्माण की इस कदर जल्दबाजी थी कि उसने लोक निर्माण विभाग की अच्छी-खासी सड़क को तोड़कर मलबा भी साफ कर दिया। लोक निर्माण विभाग को जब पता चला तो काम बंद कराया गया। अब लोक निर्माण विभाग अपनी सड़क के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है।
बता दें कि दीप नारायण चौराहे से रावण मैदान तक करीब 700 मीटर सड़क लोक निर्माण विभाग के आधीन है, जबकि इसके आगे रमपुरवा मोड़ तक करीब 800 मीटर सड़क जिला पंचायत के आधीन है। दो महीने पहले जिला पंचायत ने अपने हिस्से की सड़क के लिए टेंडर निकाला था। इसमें 200 मीटर सड़क की मरम्मत व 600 मीटर में इंटरलाकिंग का काम होना था। 20 दिन पहले जिला पंचायत के ठेकेदार जेसीबी लेकर धाता पहुंचे। उन्होंने अपनी 800 मीटर सड़क को तोड़कर साफ तो किया, विकास कराने के चक्कर में लोक निर्माण विभाग की 700 मीटर सड़क भी तोड़कर चलते बने। इतना ही मलबा भी हटा दिया गया। लोक निर्माण विभाग को जब इसका पता चला तो उन्होंने आपत्ति जताई तो जिला पंचायत बैकफुट पर आ गया। अब 20 दिन से लोग बोल्डर युक्त सड़क पर चलने को मजबूर है। घरों से निकलने वाला पानी भी सड़क पर आकर जमा हो जाता है। इस सड़क पर डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र, बैंक, दो दिवसीय सब्जी बाजार, सीएचसी धाता संचालित होते हैं। कस्बे के व्यापारी मानिक चंद्र केसरवानी, बाबूलाल गप्ता, राजकुमार सिंह, भानू प्रताप केसरवानी, धीरेंद्र केसरवानी, मोहम्मद कलीम, विवेक सिंह ने सड़क निर्माण शुरू कराने की मांग की है।
इन्सेट
लोक निर्माण विभाग बनाएगा सीसी रोड
जिला पंचायत द्वारा लोक निर्माण विभाग की 700 मीटर सड़क तोड़ दी गई। इस कारण अब लोक निर्माण विभाग ने अपनी टूटी सड़क को निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। विभाग 700 मीटर सड़क को सीसी रोड में बदलने का स्टीमेट बना रहा है। जिसके पास होते ही सड़क बननी शुरू होगी।
रिपोर – रणवेन्द्र प्रताप हेगड़े