राम नगर/बाराबंकी/पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेवा में कॉस्मेटिक की दुकान खोलकर अपने पारिवारिक जनों की जीवन यापन किया करता था।। जनता का कहना है की ग्राम पंचायत लोधौरा निवासी नीरज पुत्र रमेश वर्मा थाना रामनगर तहसील रामनगर जनपद बाराबंकी का मूल निवासी था। जनता ने यह बताया की गोंडा जिला में एक स्थान बहुत ही प्रसिद्ध है और उस स्थान पर बहुत लोग दर्शन करने व मन्नत मांगने उस पर जाते हैं। जनता ने बताया की नीरज वर्मा भिटौरा बाबा के स्थान पर जाकर के कॉस्मेटिक की दुकान का सामान बेचने हेतु जाते थे। लेकिन कल मंगलवार को भिटौरा बाबा के स्थान पर अपनी दुकान लेकर गए। जनता का कहना है की लगभग 3:00 बजे तक नीरज वर्मा भिटौरा बाबा के स्थान पर रहे उसके बाद लगभग 4:00 बजे से किसी को नहीं दिखाई दिए। पुलिस को सूचना मिली की एक गाड़ी दो पहिया आगरा पुल के पास सामान लदा हुआ देखा गया। पता लगने पर पता चला की यह नीरज वर्मा की गाड़ी है और महादेवा में कॉस्मेटिक की दुकान करता है। जब यह सूचना उनके परिजन को मिली तो चारों तरफ नीरज वर्मा को ढूंढने लगे लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है की अभी तक नीरज वर्मा का कोई पता नहीं चला उनके परिजन के लोगों को रो-रो कर बुरा हाल है। जबकि जनता ने बताया की कोतवाली रामनगर के कोतवाल ने गुमशुदगी का सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। खबर लिखने तक नीरज वर्मा का अभी कोई पता नहीं चला