फतेहपुर। आगामी तेरह मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए गुरूवार को एक बैठक जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रणंजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में बैंक अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक जनपद न्यायाधीश ने पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक द्वारा निस्तारित कुल प्री-ट्रायल के कुल-1310 केस लोक अदालत में निस्तारित किये जाने के लिए सराहना की। साथ ही सभी से अपेक्षा किया कि सभी अपने स्तर से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा बैंक के प्री ट्रायल केस चिन्हित कर अधिकाधिक प्री-ट्रायल केस निस्तारित किये जायें। नोडल अधिकारी/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो0 अहमद खॉन ने बैठक में उपस्थित समस्त बैंक के अधिकारियो को निर्देशित किया कि नोटिसों को शीघ्र ही कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में बनवाकर प्रेषित करें ताकि नोटिसों का तामिला पक्षकारों को ससमय कराया जा सके। जिससे ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ आम जनमानस को पहुॅचाया जा सके। बैठक में अपर जिला जज अपर्णा त्रिपाठी, सहायक एलडीएम गौरव त्रिपाठी, इण्डियन बैंक से अनिल कुमार, बैंक आफ इण्डिया से संकल्प सिंह, बैंक ऑफ बडौदा ग्रामीण से प्रशान्त गौरव एवं बैंक पीएलवी से अतुल, विक्रान्त बाजपेयी, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया से आदित्या मिश्रा, जिला समन्वयक बैंक आफ बडौदा अनिल कुमार अवस्थी, केनरा बैंक मैनेजर मो0 शावेज, यूनियन बैंक आफ इंडिया के मैनेजर जितेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here