पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट श्री जटाशंकर मिश्र के पर्यवेक्षण में थाना टिकैतनगर पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर मु0अ0सं0-359/2024 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर निशांदेही पर 1. एक अदद नथुनी पीली धातु 2. एक अदद कील पीली धातु 3. एक अदद खगौरा 4. एक अदद पायल सफेद धातु 5. एक  अदद कमर का गुच्छा सफेद धातु 6. 6,000/-रुपये नकद बरामद किया गया। 
                पूछताछ से ज्ञात हुआ कि बाल अपचारी द्वारा दिनांक 10.08.2024 की रात्रि थाना टिकैतनगर क्षेत्रान्त्रर्गत ग्राम कोठरी गौरिया में एक घऱ से सोने/चांदी के जेवरात व नकदी चोरी की घटना कारित की गई थी।

बरामदगी-

  1. एक अदद नथुनी पीली धातु
  2. एक अदद कील पीली धातु
  3. एक अदद खगौरा
  4. एक अदद पायल सफेद धातु
  5. एक अदद कमर का गुच्छा सफेद धातु
  6. 6,000/-रुपये नकद

पुलिस टीम-

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री आशुतोष मिश्र थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी
  2. उ0नि0 श्री संतोष कुमार राय थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी
  3. हे0का0 नरेन्द्र कुमार यादव,का0 गौरव कुमार थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी
  4. म0का0 शिवा भारती थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here