ब्रेकिंग
अयोध्या।
पुरोहित समाज की आरती पर प्रतिबंध का मामला, जिला प्रशासन आया सामने, किसी भी तरह की सरयू आरती पर नहीं लगाया गया है प्रतिबंध, अवैध रूप से घाटों पर अतिक्रमण करने वालों को किया गया है निर्देशित,अतिक्रमण ना करें घाटों पर, सरयू आरती पर नहीं है कोई भी प्रतिबंध, घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए घाटों पर अतिक्रमण हटाए जाने के लिए किया गया था निर्देशित,पंडा पुरोहित समाज के लोगों ने जिला प्रशासन पर लगाया था आरोप, पंडा पुरोहित समाज के द्वारा दशकों से संचालित आरती को बंद कराए जाने को लेकर लगाया था जिलाप्रशासन पर आरोप,घाट पुरोहित समाज मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शिकायत करने की कही थी बात, जिला प्रशासन ने किया स्पष्ट किसी भी आरती को नहीं किया गया है प्रतिबंधित, घाटों पर अतिक्रमण न करने का दिया गया है निर्देश।