फतेहपुर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर जनपद के खागा कोतवाली क्षेत्र के भोगलपुर मोड़ के पास स्कुरि चौराहे के समीप संचालित हो रही श्रेया पैथोलॉजी सेन्टर की आड़ में चल रही अवैध क्लीनिक की खबर प्रकाशित होते ही क्लीनिक का सारा सामान इधर से उधर कर अब चोरी छिपे मरीजों का इलाज किया जा रहा है आपको बता दें कि खागा कोतवाली क्षेत्र के भोगलपुर चौराहे में काफी समय से श्रेया पैथोलॉजी सेन्टर अवैध तरीके से संचालित हो रही थी जहा चोरी छिपे मरीजों को भर्ती कर मरीजों के जिंदगी से खिलवाड़ एक झोला छाप डॉक्टर कर रहा था और जब मरीज ज्यादा गम्भीर हो जाता तो उसको अपने सेटिंग वाले अस्पतालों में सिप्ट करा दिया जाता था जहा बदले में उस झोला छाप को कमीशन के तौर पर मोटी रकम मिलती थी जब इसकी भनक मीडिया वालों को लगी तो स्पर्श भारत की टीम झोला छाप डॉक्टर के ठिकाने पहुंची जहा झोला छाप डॉक्टर मीडिया वालों को चकमा देकर अपना क्लीनिक व पैथालॉजी सेन्टर छोड़ कर भाग खड़ा हुआ और अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया लेकिन जब मीडिया में खबर प्रकाशित हुई तो खबर की भनक लगते ही अपना बोरिया बिस्तर भी बांधना सुरु कर दिया और धीरे से क्लीनिक का सारा सामान हटा कर इधर से उधर कर दिया और अब मरीजों को चोरी छिपे दूसरी जगह भर्ती कर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि स्वास्थ्य विभाग की टीम श्रेया पैथोलॉजी एवं क्लीनिक पर क्या कार्यवाही करती है!??