खागा (फतेहपुर) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर तहसील क्षेत्र के कई विद्यालयों में विज्ञान प्रश्नोत्तरी व प्रतिभाओं की कला के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालयों के छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर संदेश दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के विकासखंड विजयीपुर अंतर्गत पंडित सूर्यपाल रमाशंकर राम मूरत पांडेय निष्पक्ष देव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गुलसंडी में विज्ञान प्रश्नोत्तरी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।और इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के लगभग 325 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिनको जूनियर और माध्यमिक श्रेणियों में रखा गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडे ने अपने वक्तव्य में बताया कि रमन प्रभाव की खोज के कारण ही राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। और इस खोज की घोषणा 28 फरवरी 1928 में भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकटरमन ने की थी। और इस खोज के लिए सर चंद्रशेखर वेंकटरमन को 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।राष्ट्रीय वैज्ञानिक दिवस मनाने का उद्देश्य विद्यार्थियों की विज्ञान के प्रति आकर्षित करना होता है ।साथ ही विज्ञान को जनसाधारण तक उपलब्ध कराना होता है। हम सब जानते हैं कि आज की तारीख में हो रहे विकास, विज्ञान के कारण ही संभव हो पाते हैं। विज्ञान के माध्यम से नागरिक तकनीक और ऊंचाइयों को हासिल कर सकते हैं। इस दिन पूरे भारत में वैज्ञानिक सोच का प्रसार करना होता है । साथ ही विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाना और लोगों में वैज्ञानिक सोच को पैदा करना होता है।
इसी प्रकार खागा कस्बे के जीटी रोड स्थित ए पी एस इंटरनेशनल स्कूल में प्रधानाचार्य के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं द्वारा भब्य विज्ञान प्रदर्शनी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर बालकों का उत्साहवर्धन किया और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खागा तहसीलदार शशि भूषण मिश्रा ने बच्चों द्वारा कई प्रकार के मॉडल व तैयार प्रोजेक्ट जैसे ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट, ग्लोबल वार्मिंग ,हाइड्रोलिक कांसेप्ट, फाउंटेन ,विभिन्न सेक्टर्स इत्यादि कई दर्जन प्रोजेक्टों को बारीकी से निरीक्षण करते हुए बताया कि छात्र छात्राओं बनाए गए प्रोजेक्ट एक से बढ़कर एक दिख रहे थे। जिनको देखकर छात्र छात्राओं से जानकारियां लेकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल कुमार सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गतिविधियों का आयोजन किया गया। और इन्होंने बताया कि इससे बच्चों के अंदर की प्रतिभाओं को दिखाने का अवसर मिलता है। और बच्चों के द्वारा गणित और विज्ञान से संबंधित लगभग आधा सैकड़ा मॉडल तैयार किए गए थे। तथा उन्होंने बताया कि बच्चों द्वारा तैयार किए गए एक-एक प्रोजेक्ट अपनी तरफ आकर्षित कर रहे थे।