हथगाम विकास खण्ड के दुदौली चौराहे पर ब्लाक अध्यक्ष राधे श्याम पासवान की अध्यक्षता में की गई बैठक में बिजली नहरों में पानी अन्ना पशुओं का मुद्दा छाया रहा मिडिया प्रभारी अजय प्रजापति ने कहा की बिजली की समस्या हो जल्दी समाधान कुल्हड़िया ग्राम सभा की ग्यारह हजार लाइन स्कूल के ऊपर से हटाई जाए नही तो एस डी ओ हथगाम का होगा घेराव और राम गंगा कैनाल नहरों में कौशांबी माइनर तक नहरों में पानी छोड़ा जाए आज की बैठक में युवा ब्लाक अध्यक्ष रवि मौर्य मो नसीब दानिश कलीम प्रधान दिनेश कुमार फकरुल हुसैन रमेश धरमपाल सरवर लल्लू लोधी हरे बाबा नान कुमार गुलाब सिंह हसनैन बनने अब्दुल महेंद्र कुमार सूरजपाल सुघर सिंह कादिर समेत और भी अन्न किसान मौजूद रहे