ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर।

कहीं रोस्टिंग के नाम पर तो नहीं हो रहा बड़ा खेल

भीषण गर्मी में बिजली कटौती से बच्चों की पढ़ाई – लिखाई, हुई चौपट,
और पानी जैसी समस्याओं से मानव जीवन हुआ अस्त – व्यस्त

बिन बिजली के त्राहिमाम त्राहिमाम करने लगे किसान, कोई इस युग में भी अवतरित हो जाये महापुरुष या भगवान

लो बोल्टेज बनी शमरसिबलो की समस्या, घरों में नहीं चल पा रहें विद्युत उपकरण

रोस्टिंग के नाम पर जमक़र हो रही बिजली कटौती, बार – बार 33 हजार केवी की जर्जर लाइने हो रहीं खराब

जान जोखिम में डाल क़र संविदाकर्मी या प्राइवेट लाईनमैन / विद्युत कर्मी क़र रहें लाइने ठीक, फिर भी नहीं चल पा रही बिजली परन्तु इनके बारे में भी नहीं है किसी का ख्याल

बताते चले कि इन दिनों फतेहपुर खागा विद्युत केंद्र से ऐरायाँ विकास खंड के सुल्तानपुर घोष पावर हॉउस केंद्र में जमकर बिजली कटौती हो रही है, दिनभर में बार – बार बिना नियम के मुताबिक रोस्टिंग का हवाला देकर बिजली स्पलाई ठप क़र दी जा रही है। कुलमिलाकर किसानों का कहना रहा की फीडर वाइज बिजली कटौती की जा रही है हर दूसरे दिन में थ्री फेश लाईट मिलने के बाद 24 घंटे में बार बार ट्रिपिंग करके लो बोल्टेज करके महज दो घंटे ही बिजली मिल पा रही है, इस प्रकार से अभी जुलाई माह के अंतिम छोर में आ जाने के बाद भी क्षेत्र में अभी आधी धान फ़सल की रोपाई नहीं हो पाई है, किसानों का कहना है,कि आख़िर अब खेती राम भरोसे होई।

कम बोल्टेज के कारण 33 हाजर लाइने बार – बार हो रही हैं ब्रेक डाउन तो दूसरी तरफ़ संविदा कर्मी या प्राइवेट लाईन मैन अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर रात्रि के अँधेरे में फाल्ट को ठीक करने जातें हैं। इन बेचारे कम पैसों के मजदूरों से दिन रात काम लिया जाता है?
क्या जिम्मेदारों को नहीं दीखता है, लाईन मैनो का दुःख दर्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here