बस्ती। अक्सर गरीबों की मदद करने में आगे आने वाले,बच्चो के इलाज हेतु,हार्ट अटैक,शुगर जैसी गंभीर इलाजों के लिए मशहूर डॉक्टर डॉ अजय चौधरी का नाम पहले आता है जिसको लेकर पूरे देश में इनकी नाम की चर्चा होती है।’भगवान का नाम बाद में पहले डॉक्टर याद आता है’..
ईश्वर के बाद किसी से आशा रखी जाती है वह है डॉक्टरभगवान का नाम बाद में पहले डॉक्टर याद आता है*

कुछ हुआ तो बड़ी उम्मीद के साथ उसके पास
उसका केवल यह कहना कि चिन्ता की कोई बात नहीं
मन को सुकून मिल जाता है,आधी बीमारी भाग जाती है,प्रसव से लेकर मृत्यु तक साथ निभाने वाला,नन्हें दूधमुँहे बच्चे को भी उसके इलाज पर छोड़कर निश्चिंत,यहां सब कोई बराबर होता है,न कोई अमीर न कोई गरीब,न जात- पात न धर्म का बंधन,अपनी जीवन की डोर उस पर सौंपते हैं,रात हो या दिन हर वक्त इलाज को तत्पर,दंगा-फ़साद हो या दुर्घटना,लाइलाज बीमारी हो या सर्दी-जुखाम,वह भी अपनी पूरी ताकत और ज्ञान के साथ,अगर अच्छा हो जाए तो तमाम दुआएं मिलती है।मल्टी सुविधाओं से लैस बस्ती जनपद में स्थित अंनता हॉस्पिटल अपने अच्छे कार्यों के लिए जाना जाता है।जिले में स्थित मल्टी सुविधाओं से युक्त अनंता हास्पिटल के फाउण्डर डा० अजय कुमार चौधरी गोरखपुर में नाट्य समारोह के समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल महामहिम शिव प्रताप शुक्ला एवं रवि शंकर खरे अध्यक्ष दर्पण संस्था के हाथों पूर्वांचल में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया ।प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद स्तर पर स्थापित अनंता हास्पिटल जो की मल्टी सुविधाओ से परिपूर्ण है और पूर्वांचल के जाने माने अस्पतालो में शुमार है । अपनी सामाजिक गतिविधियों के चलते अनंता हास्पिटल के फाउण्डर डा० अजय कुमार चौधरी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं । पूर्वांचल में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु डा० अजय कुमार चौधरी को बाबा योगीराज गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं सांस्कृतिक केंद्र गोरखपुर में दर्पण संस्था द्वारा आयोजित अकीर्तिक नायकों के जीवन पर आधारित आठ दिवसीय नाट्य समारोह के समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल महामहिम शिव प्रताप शुक्ला एवं दर्पण संस्था के अध्यक्ष रवि शंकर खरे के हाथों शाल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । डा० अजय कुमार को यह सम्मान मिलने से अनंता हास्पिटल परिवार एवं जनपदवासी गर्वान्वित है इसके अलावा भी उनके चाहने वाले जूनियर डॉक्टर ने बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की है। वर्तमान देश के बड़े बड़े डॉक्टर की विभागो के अपनी सेवा देकर लोगो की जिंदगी बचाने का काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here