रामनगर बाराबंकी। आम महोत्सव 2024 के तहत अवध शिल्पग्राम में आयोजित प्रदर्शनी में ब्लाक रामनगर के प्रगतिशील बागवान लालजी वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित किए गए। लालजी वर्मा ने दर्जन भर उच्च कोटि प्रजातियों के आमों की प्रदर्शनी लगाई थी उच्च कोटि आमो के लिए उन्हें प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रशस्ति पत्र अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सम्मानित होने की खबर मिलते ही उनके घर पर बधाइयां देने वालों का तांता लग गया जिला उद्यान अधिकारी महेश श्रीवास्तव के अनुसार लालजी वर्मा ने अपने गांव में लगभग 62 बीघा आम की बाग लगा रखी है जिसमें दशहरी हुस्न आरा मल्लिका गुलाब खास आम्रपाली अंबिका अरूणिका चौसा लंगड़ा सफेदा जैसी जानी मानी प्रजातियां हैं। लाल जी के बाग में 18 से 45 वर्ष के लगे पुराने पेड़ पूरी तरह स्वस्थ और निरोगी हैं। यह सघन बागवानी भी करते हैं जिसके चलते इनकी आमदनी प्रति इकाई बढ़ती जा रही है प्रतिवर्ष आमो की पैदावार से 30 लाख की आमदनी होती है जिला उद्यान अधिकारी ने यह भी बताया कि यह आधुनिक तकनीक से जुड़े हुए भी हैं पेड़ों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए पिछले वर्ष पुराने बाग के ढाई हेक्टेयर क्षेत्रफल का के नो पी मैनेजमेंट भी कराया है।