बाराबंकी, सफदरगंज थाना व कस्बा के नई बस्ती मोहल्ले में भाई ने अपनी विवाहिता बहन की कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। हत्या की खबर फैलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। आरोपी भाई ने खुद जाकर थाने में घटना की सूचना दी। जिलके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी भाई व उसकी मां से पूछताछ कर रही है। हत्या का वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच पड़ताल की।मोहम्मद उस्मान (50 वर्ष) पुत्र इस्लाम ने करीब ढाई महीने से मायके में रह रही अपनी विवाहिता बहन जमीला बानो (30 वर्ष) को कुल्हाड़ी से मार डाला। भाई को अपनी बहन पर कई चीजों को लेकर शक था और शके के आधार पर कुल्हाड़ी से गला काटकर बहन की निर्मम हत्या कर दी। सुबह सोकर उठी उसकी मां जोहरा ने जब कमरे में जमीला का खून से लथपथ शव देखा तो जोर-जोर से रोने लगी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के मोहल्ले वाले लोग इकट्ठा हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक जामीला बानो का विवाह करीब ढाई वर्ष पूर्व मसौली थाना अंतर्गत त्रिलोकपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद आसिफ के साथ हुआ था। दो दिन पहले उसका पति आसिफ लेने भी आया था, लेकिन वह गई नहीं थी।मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। आरोपी उस्मान व उसकी मां जोहरा से पूछताछ की जा रही है। मौके से सारे सबूत जुटाकर जांच पड़ताल की जा रही है।मृतिका त्रिलोकपुर की थी बहु त्रिलोकपुर निवासी स्व. साकिर दर्जी के पुत्र आसिफ अली के साथ दो साल पूर्व विवाह करके आयी थी बताते है ढाई महीने से आसिफ की पत्नी मयकजे में थी। भाई से किस बात को लेकर अनबन चल रही थी इसकी जांच की जा रही है । घटना के बाद भाई अपनी बहन पर शक की निगाह रखता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here