जनपद बाराबंकी
बाराबंकी
01.➡थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से चोरी की 04 अदद पुरानी साईकिल व नाजायज चाकू बरामद-
थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 18.06.2024 को मु0अ0सं0 352/2024 धारा 379/411 भादवि में वांछित अभियुक्त शिवा पुत्र शैलेन्द्र तिवारी निवासी ग्राम बसौली थाना मो0 पुर खाला जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की चार अदद पुरानी साइकिल व एक अदद नाजायज चाकू बरामद की गयी। बरामदगी के आधार पर थाना मो0पुर खाला पर मु0अ0सं0 358/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
02.➡थाना रामनगर पुलिस ने 04 जुआरियों को किया गिरफ्तार-
थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.06.2024 को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 04 अभियुक्तगण 1. मनोज कुमार पुत्र रामकलप, 2. सोनू पुत्र परशुराम निवासीगण छोटा अगानपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, 3. अनिल कुमार पुत्र फिरतु, 4. उमेश पुत्र रामसमारू निवासीगण अगानपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व मालफड़/जामातलाशी के कुल 850/- रूपये बरामद कर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 353-354/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।