गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रमुख सचिव, परिवहन, उ0प्र0 शासन, श्री एल0 वेंकटेश्वर लू जी को सौंपा ज्ञापन ।

फतेहपुर। गंगा बचाओ सेवा समिति एवं नमामि गंगे के संयुक्त बैनर तले समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने पदाधिकारियों के साथ प्रमुख सचिव, परिवहन, उ. प्र.उ.प्र.शासन, श्री एल. वेंकटेश्वर लू को ज्ञापन दिया। जिसमें धार्मिक स्थल मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम जी की जन्म स्थली अयोध्या के लिए फतेहपुर जनपद से रोडवेज बस सेवा शुरू किए जाने की मांग की गई। समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी की जन्म स्थली हिंदू समाज के लिए गौरवशाली है। जनपद से अयोध्या की दूरी लगभग 250 किलोमीटर है। जिले से काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं। जिले से कोई रोडवेज बस सेवा ना होने से अयोध्या जाने में भक्तों को दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि जनपद से रोडवेज सेवा शुरू होने से श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। प्रमुख सचिव परिवहन ने अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू किए जाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से अरुण जायसवाल एडवोकेट, विनोद गुप्ता ,सुरेंद्र पाठक, मनोज सोनी आदि रहे।
—————————23

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here