फतेहपुर। जिले के असोथर थाना क्षेत्र के बजहा कुटी गाँव में स्थित एक इण्टर कालेज की फील्ड में बच्चे खेल रहे थे। जहां बारिस के चलते बिजली का करंट ज़मीन में दौड़ रहा था। जिसमे तीन किशोर करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। जिसकी जानकारी बच्चों के परिजनों को हुई तो तुरन्त घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दिया। सरकारी एम्बुलेन्स पहुंचने में समय लगा तो घायल अवस्था मे बच्चों को उनके परिजन प्राइवेट वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बजहा कुटी गांव निवासी दिलशाद का 10 वर्षीय पुत्र ईशान, ऐसाद का 10 वर्षीय पुत्र रेहान व खागा कोतवाली क्षेत्र खेमकरन गाँव निवासी जमील का 12 वर्षीय पुत्र सैफुल गाँव के समीप स्थित शिव बोधन सिंह इण्टर कालेज की फील्ड में खेल रहे थे। तभी बिजली के करन्ट की चपेट में आकर तीनो किशोर गम्भीर रूप से झुलस गए। बच्चो के बिजलीं के करन्ट की चपेट में आने की जानकारी उनके परिजनों को हुई तो तुरन्त घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दिया। सरकारी एम्बुलेन्स पहुंचने में समय लगा तो घायल अवस्था मे बच्चों को उनके परिजन प्राइवेट वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सभी को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखते हुए सरकारी एम्बुलेन्स से कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वही बच्चो के परिजनों ने बताया घर के समीप शिव बोधन सिंह इण्टर के खेल के मैदान में बच्चे खेलने गए थे। वहाँ बारिस होने की वजह से 11 हज़ार बिजलीं का करन्ट दौड़ रहा था। जिसमे तीन लड़के गम्भीर रूप से झुलस गए है। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाये थे डॉक्टर ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया है कानपुर लेकर जा रहे है।