प्रशासन की लापरवाही का लगा आरोप
शंकरगढ(प्रयागराज) योगी सरकार में खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि उन्हें खनन विभाग का कोई भय नहीं । बारा क्षेत्र के पडुआ प्रतापपुर में इन दिनों बिना किसी परमिट के अवैध क्रेशर प्लांट संचालित हैं । ग्रामीणों ने कई बार अवैध खनन व क्रेशर प्लांट संचालित होने की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी , लेकिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते कोई कार्यवाही नही की गई ,जिससे खनन माफियाओं व क्रेशर प्लांट संचालको के हौसले और भी बुलंद है । मिलीभगत का लगा आरोप ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन व खनन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि पडुआ प्रतापपुर में खनन के लिए किसी भी प्रकार की कोई लीज व परमिट जारी नही है । इसके बावजूद खनन माफिया बेधड़क होकर मशीन व पोकलैंड लगाकर बड़े पैमाने पर अवैध खनन कर पहाड़ियों को खोखला कर रहे हैं । शाम को निकलता है काफिल शाम होते ही क्रेशर प्लांटो से ओवरलोड गिट्टी लदी गाड़ियों का काफिला इस कदर निकलता की कई बार राहगीरों को जान भी गवानी पड़ी है , यह सब कुछ जानते हुए भी जिम्मेदार अफसर अनजान बने हुए हैं । खनन में संलिप्त कुछ लोगों ने बताया कि तहसील से लेकर जिले के जिम्मेदार अफसरों की सेटिंग पर यह अवैध कारोबार संचालित है । जिससे शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है । पडुआ प्रतापपुर की पहाड़ियों पर अवैध तरीके से चल रहे क्रेशर प्लांट प्रतापपुर – शिवराजपुर मार्ग के बीच संचालित है । पत्थर तोड़ने के लिए लगी बड़ी – बड़ी मशीनें व ब्लास्टिंग के धमाकों से राहगीर दहशत में है । कई बार राहगीर व प्लांट संचालकों में नोंकझोग भी हुई ,शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे माफियाओं के हौसले बुलंद हैं ।

रिपोर्ट-/ विकास पटेल
शंकरगढ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here