हंडिया

पती संग 2 बच्चों को छोड़कर फरार हुई आशिक मिजाज पत्नी

परदेश में रहकर पति करता था परिवार का भरण पोषण

पत्नी के फरार होने के बाद परिवार लगा रहा बच्चों की मां को वापस लाने की पुलिस से गुहार।

हंडिया/प्यार एक ऐसा स्वाद है जो न छोटा देखता न पराया न ही उम्र का तगाजा और न ही किसी से पर्दा जिसको इसका बुखार चढ़ जाए तो उसे डाक्टर भी नहीं सही कर सकता प्यार एक लाइलाज बीमारी है जिसका न ही कोई एंटीबायोटिक है न ही कोई एंटीडोर जो भी इसके दायरे में आता है वह दुनिया की सारी सीमाओं को लांघकर मंजिल हासिल करना चाहता है।कुछ इसी प्रकार ताजा मामला सुनने को मिल है उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला के हंडिया थाना क्षेत्र के एक गांव की जहां एक युवक परदेश में रहकर मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण किया करता है वहीं बीच बीच में 2 माह के लिए घर भी आता भी रहता था । जहां इसी बीच युवक की पत्नी का गांव के ही एक युवक से बातचीत शुरू हुई जहां बातों में शादी शुदा महिला को अपने प्यार में फंसाकर उस युवक ने भागने का प्लान कर‌ लिया। इसी बीच पति के परदेश जाते ही कुछ दिनों बाद प्रेमी ने महिला को जेवरात सहित नगदी के साथ लेकर फरार हो गया। जहां पत्नी की करतूत की खबर लगते ही आनन फानन पति गांव पंहुचा जहां पत्नी की परिजनों सहित तलाश शुरू कर दी इसी बीच पत्नी के न मिलने पर परिजनों की तरफ से तहरीर देकर नंद किशोर पाल पुत्र स्वा0 देव नारायण के खिलाफ पत्नी को प्यार के जाल में फंसाकर लेकर फरार होने की लिखित शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है जहां पीड़ित पति ने आरोप लगाया है कि उक्त नंद किशोर पाल दबंग पृवत्ति का आदमी है वह महिलाओं को प्यार के जाल में फंसाकर उनके विभिन्न अंगों को बेचने का काम करता है।इसी बीच पुलिस को शिकायती पत्र देकर मामला दर्जकर आरोपी नंद किशोर पाल के खिलाफ सक्त कार्यवाही कर बच्चों से उसकी मां को तलाश करने की मांग करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here