फतेहपुर.. हसवा विकास खंड क्षेत्र के चारों गौशालाओं में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर संबंधित अधिकारी और सचिव एवं ग्राम प्रधानों ने गौशाला परिसर में गौ पूजन एवं फूलों की मालाएँ डाल कर फल और गुड़ -चना खिलाया गया है।
रामपुर थारियावं गौशाला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर अपर जिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने गौ पूजन करते फूलों की माला पहनाकर चना और गुड़ एवं फल खिलाया गया। ग्राम केचुआ खाद्य प्लांट , भूसा भंडारण, चोकर- चुनी, गौशाला परिसर में बने तालाब देखकर कहाकि इस गौशाला परिसर में सारी व्यवस्था अच्छा देखने को मिला। इस मौके पर सीवीओ रामाधीन तिपाठी,एडीओं पचायत कौशलेन्द्र सिंह, सचिव जितेन्द्र सिंह, जयकरन, डा. राकेश कुमार ,एडीओ आईएसबी धर्मपाल सोनी, रोजगार सेवक जगदीश चंद्र सिंह,सहित अन्य कर्मचारी मैहजूद रहे। वही दूसरी ओर फरीदपुर गौशाला परिसर में खंड विकास अधिकारी सतीश चंद्र पाडेय ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर गौ पूजन एवं फलों की माला पहनाकर चना और गुड़ खिलाया गया। इस मौके पर सचिव राजू मौर्य, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयसिंह, शेर सिंह, रोजगार सेवक उमेश दीक्षित सहित अन्य कर्मचारी मैहजूद रहे। इसके अलावा सातों जोगा गौशाला परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सजीव सिंह, सचिव विवेक कुमार, गौ पूजन करते हुए चना-गुड खिलाया गया। उधर असवांबक्सपुर गौशाला परिसर में ग्राम प्रधान सुरेश कुमार एवं सचिव जितेन्द्रनाथ विश्वकर्मा ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गौ पूजन एवं चना-गुड खिलाया गया है।