फतेहपुर मा0 मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से वितरण का प्रातः 10ः00 बजे कालीदास मार्ग, लखनऊ पर ऑनलाइन माध्यम से किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जनपद-फतेहपुर के कलेक्ट्रेट एन0आई0सी0 के विडियों कान्फ्रेसिंग रूम में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा 11 युवक व 10 महिला मंगल दलों को खेल सामग्री वितरित की गयी । जिलाधिकारी मंगल दलों से अपेक्षा की है कि वे अपने-अपने गांवों में विभिन्न रचनात्मक कार्यो के माध्यम से गांव को बेहतर बनाने के सरकार के कार्यो में सहभागी बने और इन दलों से खेलकूद, स्वच्छता, वृक्षारोपण, जल संरक्षण आदि कार्यो में भाग लेकर देश और प्रदेश व जनपद को आगे बढ़ाने का आह्वान किया ।
जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि 360 मंगल दलों को वितरित करने हेतु शासन द्वारा खेलकूद सामग्री उपलब्ध करायी गयी है जिसका वितरण शीघ्र कराया जाएगा ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज कुमार यादव सहित संबंधित उपस्थित रहे ।