फतेहपुर . थारियावं थाना क्षेत्र के सखियाव गांव निवासी 25 वर्षीय रिशु सिंह भारतीय किसान यूनियन के युवा ब्लॉक अध्यक्ष है। रिशु सिंह कल शाम 5 बजे गांव के बाहर उनकी किराना की दुकान है। शाम के समय में वो अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। तभी नशे की हालत में गांव के अशोक मौर्य पुत्र धुन्ना मौर्य द्वारा अपशब्द कहने लगा। रिशु सिंह ने उसको समझाने की बहुत प्रयास किया। लेकिन वो नही माना रिशु सिंह अपने घर बिना कुछ कहे घर चला आया। रिशु सिंह के थोड़ी देर के बाद दुबारा अशोक मौर्य पुत्र धुन्ना मौर्य नशे की हालत में मेरे घर के सामने अपशब्द बोलने लगा तो मेरे भाई रिशु सिंह ने उसे समझाते हुए उसके घर के बाहर तक छोड़ने चला गया ।
तभी उसी दौरान उसके परिवार लोग इकट्ठा हो गए और मेरे भाई रिशु सिंह को अपशब्द बोलने लगे तो मेरे भाई में इसका विरोध किया तो सभी लोग मिलकर मेरे भाई को मरने लगे और जाति सोचक शब्द का प्रयोग करने लगे
रिशु सिंह ने विरोध किया। तभी उसके परिवार के कुछ लोग आ कर गाली गलौज करने लगे । तभी चिलाने की आवाज सुनकर मौके में मेरे दो बड़े भाई अंशु सिंह और मेरे चाचा का पुत्र 30 वर्षीय प्रमोद सिंह पुत्र रामौतार सिंह को बहुत ही गंभीर चोटे आई है। शाम में थाने में शिकायती पत्र देने के बाद थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने उपचार कराने के लिए हसवा अस्पताल भेजा गया।वहाँ से जवाब होने बाद जिला अस्पताल ले जाया गया। जहा डॉक्टरों ने बतायाकि प्रमोद सिंह को ज्यादा चोट नही आई । वही रिशु सिंह को बहुत ही गंभीर रूप से चोट आई है। जहा डाक्टरों ने उपचार करने के लिए भर्ती कर लिया है। रिशु सिंह को सिर पर बहुत ही ज्यादा चोटे आई है। राघवेंद्र सिंह ने बतायाकि मेरे भाई को कुल्हाड़ी से मारने का प्रयास किया गया था। जिससे मौके पे प्रमोद सिंह पहुंच कर कुल्हाड़ी को पकड़ लिया। लेकिन कुल्हाड़ी हाथ से फिसल जाने के कारण मेरे भाई के सिर पर महमुली चोटे आई है। मारने वाले में से अशोक मौर्य पुत्र धुन्ना मौर्य, सरवन मौर्य पुत्र नंदू मौर्य, बुद्धा मौर्य पुत्र रामनाथ मौर्य रामप्रसाद मौर्य पुत्र छैलबिहारी मौर्य, इन सभी लोगो ने मिलकर मेरे भाईयो को जान से मारने का प्रयास किया था। राघवेंद्र सिंह ने बतायाकि मैं सखियांव ग्राम पंचायत का प्रधान हूं । और राजनीति की रंजिश में ऐसी घटना रची गई थी। थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बतायाकि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।