।
आज दिनांक 31 मयी 2024 स्थान सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय सेहगौ तमनपुर जनपद- रायबरेली के कुलपति स्वर्गीय श्री संतोष कुमार पटेल ने आज अपने निवास पर ग्राम सभा चौपुरा जनपद रायबरेली में अंतिम सांस में बिलीन हो गए।
अपने पीछे दो बच्चे छोड़कर इस धरती से अलविदा कह गए। स्वर्गीय श्री संतोष पटेल ने इस महाविद्यालय में लगभग दो दशक शिक्षक के रूप में सेवाएं दी।साथ में उनकी पत्नी संतोष कुमारीभी सेवा करती रही। सेवा भावना के समान होने के कारण प्रातः अपने समय से विद्यालय की सेवा करते रहे ।उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा ।पढ़ाई में अव्वल होने के कारण पी एच डी तक शिक्षा प्राप्त की ।जो उस गांव के लिए एक अमूल्य धरोहर थे।
उनके पत्नी एवं परिवार के बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है ।अशुम घड़ी में विद्यालय परिवार उनके साथ खड़ा रहेगा।
शोकाकुल परिवार में प्रबंधक श्री अमर सिंह, अध्यक्ष सहदेव सिंह, मंसाराम, अभय सिंह, मारुति मिश्रा, आशीष, हिमेश, रमेश, अरविंद पटेल, अवध राम, अजीत ,संतोष व विद्यालय परिवार मौजूद रहे।