फतेहपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा कस्बे में ट्रक पर ट्रक चालक का मिला संधिग्ध अवस्था में शव
मृतक के चचेरे भाई राजू यादव ने बताया की भाई वीरेंद्र उर्फ जीतू पुत्र महाराज सिंह निवासी जलपुरा जनपद कानपुर देहात थाना भोगनीपुर उम्र 50 वर्ष जो माई सीमेंट कंपनी की गाड़ी चलाते थे जो हमीरपुर से सीमेंट लेकर फतेहपुर जा रहे थे तभी चौडगरा कस्बे में कल रात्रि से इनका फोन नहीं उठा वही आज जब कंपनी की गाड़ी ड्राइवर पुराण सीमेंट लेकर दूसरी गाड़ी से रायबरेली जा रहा था तभी उसने बिहारी होटल हाईवे के किनारे खड़ी कंपनी की गाड़ी को देखा तो गाड़ी साइड में खड़ी कर सोचा कि लाउड ड्राइवर से मिलने काफी देर खोजबीन करता रहा जब ड्राइवर नहीं दिखाई पड़ा तो ऊपर गाड़ी पर चढ़कर देखा तो उसने सोचा सो रहा है क्या लेकिन जब जगाया तो देखा कि हुआ मृत्यु पड़ा था तभी उसने गाड़ी मालिक को सूचना दी किसी तरह परिजनों को सूचना होने के बाद परिजन चौडगरा पहुंचे। वही परिजन कंपनी मालिक के आने का इंतजार कर रहे है।
प्रभात द्विवेदी
क्राइम ब्यूरो फतेहपुर