खागा/फ़तेहपुर।
शनिवार को एडीएम अविनाश त्रिपाठी व एसडीएम नन्द कुमार मौर्य के संयोजकत्व में तहसील प्रांगण के मीटिंग हाल में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिंसमे 104 फरियादियों ने अपनी शिकायते दर्ज करवाई। जिनमे से महज 06 शिकायतों का ही उपस्थित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी निस्तारण करवा सके।
शेष सभी को हर बार की तरह इस बार भी जिम्मेदारों ने जांच के बाद निस्तारण का आश्वसन देकर चलता कर दिया। प्राप्त शिकायतों में सर्वाधिक मामले राजस्व विभाग के छाए रहे।
इस दौरान एडीएम श्री त्रिपाठी ने न सिर्फ फरियादियों की शिकायतो को गम्भीरता के साथ सुना। बल्कि सभी लम्बित प्रकरणों समेत प्राप्त शिकायती पत्रों का समयबद्धता के साथ गुणवत्ता एवं न्याय पूर्वक ढंग से निस्तारण कराये जाने के दिशा निर्देश मातहत कर्मियों को दिये।
उन्होंने सभी प्रकार की शासनिक योजनाओं का लाभ पात्र गरीब ब्यक्तियों को दिलाए जाने की बात कही।
साथ ही तहसील प्रशासनिक अधिकारियों को छोटे छोटे भूमि या फिर अन्य किसी प्रकार के विवादों का निस्तारण समय बद्धता के साथ न्याय पूर्वक ढंग से कराये जाने के दिशा निर्देश दिये। साथ ही सीएम पोर्टल समेत आई जी आर एस में प्राप्त शिकायतों को भी गम्भीरता से लेकर उनका त्वरित निस्तारण कराये जाने व निर्वाचन सम्बन्धी सभी कार्यों को समय बद्धता व पारदर्शिता के साथ डोर टू डोर अभियान चला पूरा कराने के दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर एडीएम अविनाश त्रिपाठी एसडीएम नन्द कुमार मौर्य, सीओ ब्रजमोहन राय, तहसीलदार समेत सभी विभागों के जिला व तहसील स्तरीय विभागाध्यक्ष सभी थानों के थानाध्यक्ष राजस्व अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।