फर्तेहपुर। घर से भगाने के बाद चोरी छिपे पति ने तीसरी शादी कर ली।और विरोध करने पर दूसरी बीवी को तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने मामले में पति व ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरजई निवासी हाशमी ने बताया कि उसकी शादी 2011 में मसवानी के सरवर खान के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से नूरजहां, ससुर अनवर खान, जेठ मोनब्वर, जेठानीव पति सरवर खान दहेज को लेकर पैसों की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। उसके साथ मार पीट की। घर से दो बच्चों के साथ बाहर निकाल दिया। इसके बाद मायके में रहने लगी।
पति के तीसरी शादी होने की बात पता लगी। इसका पता लगने पर घर जा रही थी। रास्ते में रोक कर पति सरवर ने तीसरी पत्ली निशा खातृन के साथ उसने पति को रोक पूछताछ की।उसे पति ने बोला है कि तुमको जहां जाना जिसके पास जाना है जो पुलिस मेरा कुछ नहीं कर सकती मैं देता हूं तुमको तीन तलाक निशा ने मारा पीटा और जान से मारने की धमकी देकर तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने मुकदमा
दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here