संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर

फतेहपुर असोथर थाना क्षेत्र के रामनगर कौहन के पूर्व प्रधान सुदेश बाबा उम्र करीब 76 वर्ष चित्रकूट धाम में चिरलीन हो गये है सुदेश बाबा चित्रकूट धाम में अपना आश्रम बना कर रहते थे अभी दो सप्ताह पूर्व अपने पैतृक गांव रामनगर कौहन आये थे और यहां से अनाज व अन्य सामान भी साथ में लेकर गये थे ।
शिष्य रामदास के अनुसार स्वामी जी को वीती रात दिल का दौडा पड़ा था इसके बाद शरीर त्याग दिए उनके आकस्मिक निधन को लेकर शिष्यो और परिजनों में शोक की लहर है सुदेश आनंद जी वर्ष 1995 से 2000 तक एक पंचवर्षी गांव रामनगर कौहन के प्रधान रहे उनके शिष्य शीशराम चेतराम विजय सिंह आनंद जी राजकुमार बालगोविंद सहित परिजनों में नागेन्द्र सिंह जितेन्द्र सिंह रमेश सिंह अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए चित्रकूट धाम पहुंच गए हैं संत समाज की रीत रिवाज के अनुसार सुदेश बाबा का अंतिम संस्कार तपो भूमि में ही किया जाएगा सन्यास आश्रम ग्रहण करने के बाद भी सुदेशबाबा का जननी जन्मभूमि से गहरा लगाओ था ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here