संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर
असोथर फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टीकर गांव में एक व्यक्ति की नई- नवेली दुल्हन घर से फरार हो गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि टीकर गांव के दुर्गेश पुत्र छुन्नू लाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 19 अप्रैल को उसकी शादी मोनी देवी निवासी चौबे की सराय थाना सुल्तानपुर घोष में हुई थी और वह अपनी पत्नी को लेकर अपने गांव टीकर स्थित अपने घर में रह रहे थे।
प्रभारी निरीक्षक मौर्य ने बताया कि युवक का आरोप है कि 19 अप्रैल को उसकी शादी को हुए थे। एक माह बाद उसकी नई- नवेली दुल्हन घर से लापता हो गई है। दुर्गेश ने बताया कि गुमशुदगी की सूचना दी गई है। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
इस बीच पीड़ित ने शक जाहिर किया है कि उसकी पत्नी किसी व्यक्ति के साथ घर से चली गई है। थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य के अनुसार पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।