खागा : कोतवाली क्षेत्र के उकाथू गांव के बाहर बाइक सवार मौसी-भतीजे को चाकू दिखा कर बाइक सवार तीन युवकों ने बैग, मोबाइल व महिला के गले का मंगलसूत्र छीन लिया। बांदा जिले के मार्का थानांतर्गत चरका गांव निवासी अमित कुमार बुधवार तीन बजे के करीब बाइक पर मौसी शकुंतला देवी निवासी लौकियापुर को बैठाकर उकाथू गांव रिश्तेदारी में जा रहे थे। अमित ने पुलिस को बताया कि जैसे ही वह उकाथू गोशाला के पास पहुंचा। एक बाइक पर सवार नकाबपोश तीन युवक पीछे से आए और बाइक में टक्कर मारते हुए उन्हें रोक लिया। एक युवक ने चाकू दिखाते हुए मोबाइल फोन, दो बैग तथा मौसी के गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लिया। बताया कि बाइक सवार छीमी गांव की ओर भागे हैं। अपराध निरीक्षक डीके मिश्र का कहना था कि सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर गया था। बाइक की टक्कर लगने की घटना है। लूटपाट का आरोप निराधार है।