रोहित ने आर्य समाज से विवाह कर कोमल के साथ बिताए 6 महीने ।पत्नी को मायके भेजकर हुआ रफूचक्कर
फतेहपुर
फतेहपुर जनपद के औंग थाना क्षेत्र के मितईखेड़ा में बैठी नवविवाहित कोमल को नही मिल रहा न्याय दरअसल आपको बता दे कि जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के ईसेपुर निवासी अनिल उत्तम की पुत्री कोमल ने औंग थाना क्षेत्र के मितई खेड़ा निवासी सत्यनारायण पटेल के छोटे पुत्र रोहित पटेल के साथ आर्य समाज कानपुर से विवाह किया था विवाह कर रोहित अपनी पत्नी के साथ 6 माह दिल्ली में रहा 6 माह पूर्ण होने के बाद पत्नी को मायके घूमने जाने के लिए भेज दिया इसके बाद पत्नी कोमल पुनः अपने पति रोहित के पास पहुंची तो वहां पर मौजूद रोहित के पिता सत्यनारायण पटेल व उनकी पत्नी ने अपशब्द बोलकर कोमल को वहां से भगा दिया इसके बाद कोमल अपने मायके आ गई मायके आने पर कोमल के पिता अनिल उत्तम ने कोमल को यह कर कह कर घर से निकाल दिया कि अब तुम्हारी शादी हो चुकी है अब तुम अपने पति के साथ रहो जाकर इसके उपरांत कोमल ने यह सब सुनकर वैसे ही वापस हो गई और जाकर अपने पति के गांव मितई खेड़ा में ससुराली घर के बरामदे में अनसन पर बैठ गयी तो वहीं ससुराल जन गांव के घर में ताला लगाकर फरार हो गए वहीं दिन प्रतिदिन पत्नी कोमल की हालत बिगड़ती जा रही है और अभी तक किसी जिम्मेदार ने कोमल की शुद्ध नहीं ली है आखिर कब तक नव विवाहिता ससुराल बरामदे पर अनशन पर बैठी रहेगी इस प्रकार की भीषण गर्मी में चल रही गर्म हवाओं में तपती छत के नीचे एक नव विवाहित दुल्हन किस प्रकार अपना जीवन यापन घर के बरामदे कर कर रही है क्या यही महिलाओं का सम्मान है क्या इसी प्रकार देश की बेटियां अपना सम्मान भी नहीं बचा पाएंगी तो वहीं जहां पर देश और प्रदेश के मुखिया महिला सशक्तिकरण की बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं तो वहीं एक नव विवाहिता बहू एक गरीब घर की बिटिया शादी के बाद अपना हक नहीं ले पा रही जब एक बिटिया को इंसाफ नहीं दिला पा रहे हैं जिम्मेदार तो बड़ी-बड़ी बातें करना बेकार है।
प्रभात द्विवेदी
क्राइम ब्यूरो फतेहपुर