शव मिलाने से क्षेत्र मचा हड़कंप हत्या की आशंका
फतेहपुर
दरअसल फतेहपुर जनपद के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के महारा रोड यादगारपुर मोड़ के आगे एक बाग में अज्ञात व्यक्ति का खून से लतपत मिला शव हत्या की आशंका मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच आपको बता दे कि जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के महरहा रोड दलाबला खेड़ा गांव के समीप एक बाग में शाम 5बजे भूसा लेने गए गांव के एक व्यक्ति ने देखा तो चिल्ला कर भगा गांव पहुंचकर लोगों को दी जानकारी तो वहीं गांव के लोगो ने पुलिस सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लिया जब इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कल्याणपुर रमाशंकर सरोज ने बताया कि आंखों में व दाढ़ी के पास धार दार हथियार से वार किया गया है।
प्रभात द्विवेदी
क्राइम ब्यूरो फतेहपुर