औंग/फतेहपुर
फतेहपुर जनपद के औंग थाना क्षेत्र के खदरा गांव में अपने नाना के यहां रह रही छात्रा मोनिका साहू पुत्री सुनील साहू जो कि कोचिंग से लौट रही थी तभी रेलवे पुल के नीचे किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से छात्रा घायल हो गयी जहां सूचना पर पहुंची पीआरबी 1164 घायल छात्रा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औंग में भर्ती कराया है।
प्रभात द्विवेदी
क्राइम ब्यूरो फतेहपुर