*

सुचना पर पहुची डायल112_मामले को लिया संज्ञान

चक्की मालिक(कृष्णकुमार ग्राम किशुनपुर पोस्ट कछिया जनपद बस्ती) ने लिखित तहरीर मे नाबलिक बच्चेे के उपर चक्की से राशन चुराने का लगाया है गम्भीर आरोप

नौनिहाल ग्राम डन्गरहा पोस्ट बढया थाना गौर जनपद बस्ती मे रह रहा है नाबलिक बच्चा अपने मामा और मामी के अनुरक्षण मे हो रहा है पालन पोषण
नाबलिक बच्चे द्वारा राशन किया गया था चोरी
बच्चे द्वारा बार बार माफी मागने के बाद भी मारते पीटते रहे चक्की मालिक
नाबालिक बच्चे ने अपने बयान मे चोरी को स्वीकार करते हुये बेचने का किया ज़िक्र
जिसपर भडकते हुये चक्की मालिक ने जमकर पीटा जिससे नाराज परिजनो ने प्रशासन से लगायी न्याय की गुहार
5किलो राशन को लेकर लगा है चोरी का गम्भीर आरोप जिसमे राशन खरीदने वाले व्यक्ति को भी गया घसीटा।
चक्की मालिक के रवैया से नाराज परिजन और गाव वालो कि गौर थाना पर उमडी रही भीड
देर रात कह सुनवाई चलती रही लेकिन नही निकल पाया कोई निष्कर्श मामले को सुलह समझौता कराने मे देर रात कहा सुनी चलती ही रही नही हो पाया सुलह समझौता
ग्राम. किशुनपुर पोस्ट कछिया जनपद बस्ती तहसील हर्रैया का है पूरा मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here