,
सफदरगंज-बाराबंकी।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह की अगुवाई में थाना सफदरगंज पुलिस टीम ने लक्ज़री कार से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 15 किलो 300 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका व एक अदद वाहन बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें जेल रवाना कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अपराध के क्रम में थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज सफदरगंज चौराहे के पास से इंडिगो कार UP 32 EJ 7651 में सवार तीन तस्करों मो0 फिरोज पुत्र मो0 हलीम निवासी पल्हरी थाना सफदरगंज, मो0 सगीर पुत्र मो0 खलील निवासी कस्बा व थाना जैदपुर व रामफेर पुत्र सेवकराम निवासी अकबरपुर धनैठी थाना जैदपुर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में शामिल उ0नि0 पप्पू सिंह, उ0नि0 मनोज कुमार राय, का0 आलोक कुमार तिवारी, का0 सुनील रावत, का0 चीकू कुमार द्वारा कार की तलाशी लेने पर एक बोरी में छिपा कर रखा गया कुल 15 किलो 300 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका बरामद होने पर पुलिस द्वारा तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से तीनों को न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।