फतेहपुर बुलेट चौराहा के समीप मेट्रो सिटी मार्ट का शुभारंभ डॉक्टर एच के सिंह एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक रूपेश दुबे ने फीता काटकर किया। वही संचालक वरुण पांडेय एवं रविराज सिंह ने बताया कि हमारे मार्ट में गृहस्थी के सभी सामान उपलब्ध है और सभी अलग-अलग सामानों में 5% से लेकर 70% तक भारी छूट दी जा रही है। इस दौरान उन्होंने कहा की होली के त्यौहार के मद्देनजर सभी होली के त्यौहार में लगने वाले सामानों में विशेष छूट दी जा रही है। जिसमें सरसों का तेल, रंग,बिस्किट, नमकीन, साबुन, पाउडर सहित सभी सामान शामिल है। उन्होंने कहा इस मार्ट में घर की जरूरतों की सभी खाने पीने के उत्पाद उपलब्ध है। जिसे लोग भारी छूट के साथ अपने घर ले जा सकते हैं और महंगाई की मार झेल रहे लोगों को होली के त्यौहार पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ेगा। इस अवसर पर मनीष कुमार, केएन सिंह सहित तमाम अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।