फतेहपुर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सी. इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा समूहों में महिलाओ को जोड़कर समूह से परिवारों को संतृप्त किया जाय,जिससे महिलाए आत्मनिर्भर बन सके। समूह गठन की लोको फीडिंग के कार्य में तेजी लाए और शत प्रतिशत फीड कराना सुनिश्चित करे जिससे कि सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी या लाभ समूहों को मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर एक महिला एफपीओ का गठन कर समूह की महिलाओ की आमदनी बढ़ाई जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, डीसी एनआरएलएम लालजी यादव, डीसी मनरेगा अशोक कुमार गुप्ता, सहित जिला समन्वयक डीसीएनआरएलएम व ब्लॉक समन्वयक, सम्बधितगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here