— टायर फैक्ट्री में हुए हादसे में अंडा अवस्थी ने चार हजार में लिया था सब पत्रकारों के खबर ना चलाने का ठेका

औंग, फतेहपुर। अंडा अवस्थी की कारगुजारी इस समय सोशल मीडिया पर सरचढ़ कर बोल रही है, हालांकि अखबार के स्वामी, प्रकाशक, ब्यूरो चीफ सभी की जिम्मेदारी बनती है कि अण्डा अवस्थी जैसे लोगों के हांथ में अपने अखबार की बागडोर ना पकड़ाए। अण्डा अवस्थी का एक और कारनामा सामने आया है कि अपने किसी सीनियर के पदचिन्हों पर चल रहे हैं। लेकिन सस्ते में सिस्टम साफ कर देते हैं। बड़े बैनर (अखबार) का रौब गांठते है पर चढ़ावा सस्ता स्वीकार कर लेते हैं। एक सरिया फैक्ट्री के मौत के मामले में महोदय जी ने सभी बैनर के संवाददाताओं को 25 हजार में बेंचकर खबर दबाने का ठेका ले लिया था। ठीक उन्ही पदचिन्हों पर चलकर टायर फैक्ट्री की दुर्घटना का ठेका मात्र 4 हजार में अंडा अवस्थी ने ले लिया था। 48 घंटे खबर को दबाने में कामयाब भी रहे। लेकिन दुर्घटना की खबर जब एक प्रतिनिधि को लगी और जब वह खबर संकलन हेतु टायर फैक्टरी पहुंच गए। तो प्रबंधक ने तपाक से कहा हमने तो आप सबका खर्चा अंडा अवस्थी को दे दिया है। आप लोग अब क्यों खबर को उछालने आए हो? अंडा अवस्थी ने बात को स्वीकार किया। सारे फुटेज सीसीटीवी में कैद हैं। सीसीटीवी फुटेज में वॉइस रिकॉर्डिंग भी है। हालांकि अंडा अवस्थी की कारगुजारी से पहले भी लोग परिचित थे लेकिन अब तो डुगडुगी पीट रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here